By  
on  

सारा-सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' उत्तराखंड के 7 जिलों में हुई बैन

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' के लिए आयी है बुरी खबर. उत्तराखंड के 7 जिलों में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. इसे पहले फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में यचिका दायर कर फिल्म पर बैन की डिमांड की गयी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इस मामले में चीफ मिनिस्टर का कहना था कि जिला अधिकारी और पुलिस मिलकर कानून व्यवस्था का जायजा लेंगे और उसी हिसाब से फिल्म रिलीज होगी.

मुख्यमंत्री के फैसले के बाद डीएम सुशील कुमार ने पौड़ी, डीएम नीरज खैरवाल ने उधमसिंह नगर और डीएम विनोद कुमार सुमन ने नैनीताल और डीएम एस ए मुरुगेशन ने देहरादून जिले में भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी. इसके साथ ही अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी में भी फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.

बता दें, लव जिहाद का मुद्दा बनाकर इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. साथ ही ये आरोप है कि केदारनाथ मंदिर के आस पास फिल्म के अश्लील गानो को शूट किया गया है. इस मामले में फिल्म के मेकर्स को कोर्ट से राहत मिल चुकी है फिर भी फिल्म का विरोध हो रहा है.

ये फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive