By  
on  

जेल से रिहा किए गए मीका सिंह, भारतीय दूतावास ने की पुष्टि

ब्राज़ील की मॉडल से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद मीका सिंह को रिहा कर दिया गया है. आज भारतीय समय 12 : 30 बजे के करीब उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया है. मीका की रिहाई की पुष्टि भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक मीका को रिहाई से पहले माफ़ी नामा देना पड़ा है और इसके साथ साथ उन्हें ये निर्देश दिया गया है कि वो थाने में तय तारिक़ पर हाज़िरी भी लगाएंगे.

मीका सिंह को आज शाम 4 बजे अदलात में पेश किया जाएगा और बाकी की औपचारिकता पूरी करनी होगी. जानकारी के मुताबिक अब तक मीका को भारत जाने की अनुमति नहीं न दी गई है. इसके लिए एक या दो दिन का वक़्त लग सकता है. मीका सिंह को अपना पासपोर्ट भी ऑफिसर्स के पास सब्मिट करना होगा.

मीका के मामले को देख रहे भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मानें तो फिलहाल ब्राज़ीलियाई मॉडल अपना मामला वापस लेने को तैयार नहीं हुई है. अगर उनकी तरफ से अदालत में कोई पैरवी की जाती है तो मीका की मुश्किलें बढ़ सकती है.

बता दें, मिका पर 17 साल की एक नाबालिग़ को अश्लील मेसेज भेजने का आरोप है. मीका सिंह एक अवार्ड में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वो मॉडल को पहले से जानते थे. मीका पर आरोप है कि वो मॉडल पर दबाव बना रहे थे कि वो उससे आकर होटल के कमरे में मिले. मीका के खिलाफ की गयी शिकायत में मॉडल ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने निजी अंगों की तस्वीरें उसे भेजी. आरोप के मुताबिक मीका उसे बॉलीवुड में काम दिलाने के बदले उसके साथ रात बिताने को कहा रहें थे. लेकिन मॉडल नहीं मानी और उसने शिकायत दर्ज करा दी जिसके बाद मीका को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Author

Recommended