By  
on  

B'day Spl: मां के कहने पर टैलेंट हंट में लिया हिस्सा और फिर फिल्मों में धर्मेन्द्र बन गए हीरो

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र 83 साल के हो गए हैं.धर्मेन्द्र हिंदी सिनेमा के सबसे डैशिंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किये जाते हैं.उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ऐसा था कि उनकी हर अदा पर लाखों लड़कियां मर मिटती थीं.83 साल के होने के बावजूद भी उनका वही चार्म आज भी बरकरार है.वह किसी परिचय के मोहताज नहीं और दर्शकों के दिल में आज भी उनका अहम स्थान है.धर्मेन्द्र इस साल यमला पगला दीवाना 3 में नजर आए थे.इसके बाद वह इन दिनों फिल्मों से दूर ऑर्गनिक फार्मिंग में अपना ध्यान लगा रहे हैं.वह खेतों में काम करते हुए कई बार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.उनके जन्मदिन पर आइए नजर डालते हैं,उनकी लाइफ के दिलचस्प फैक्ट्स पर...

https://twitter.com/aapkadharam/status/1070539580850335744

धर्मेन्द्र का पूरा नाम धर्मेन्द्र सिंह देओल है.उनका जन्म लुधियाना के एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था.उनके पिता का नाम केवल किशन सिंह देओल और मां का नाम सतवंत कौर है जो कि एक जाट फैमिली थी.उनका पुश्तैनी गांव डांगोन, लुधियाना में है.धर्मेन्द्र ने अपनी शुरुआत जिन्दगी साहनेवाल में गुजारी.उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी सीनियर स्कूल,लालटन कलां, लुधियाना में हुई जहां उनके पिताजी हेडमास्टर थे.
Image result for dharmendra
धर्मेन्द्र हमेशा से एक्टर बनने के सपने देखा करते थे.एक बार उन्होंने अपनी मां से एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की.बातों ही बातों में उन्हें मां ने सलाह दी कि वह फिल्मों में काम करने के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखें.उसी दौरान फिल्मफेयर ने एक टैलेंट हंट का आयोजन किया जिसमें मां की सलाह मानते हुए धर्मेन्द्र ने अपनी फोटोज भेज दिए.खुशकिस्मती से धर्मेन्द्र इस टैलेंट हंट को जीतने में कामयाब हो गए और फिर वह काम के सिलसिले में पंजाब से मुंबई आ गए.
Image result for dharmendra
1960 में धर्मेन्द्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया.फिल्म नहीं चली लेकिन धर्मेन्द्र नोटिस किये जाने लगे.धर्मेन्द्र ने बतौर एक्शन हीरो 1966 में आई फिल्म फूल और पत्थर से पहचान बनाई.इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट अभिनेत्रियों जैसे मीना कुमारी, सायरा बानो,शर्मीला टैगोर,मुमताज,आशा पारेख और जीनत अमान आदि के साथ काम किया लेकिन हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों से निकलकर रियल लाइफ तक जा पहुंची.धर्मेन्द्र ने हेमा से दूसरी शादी की जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं.वहीं उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है जिनसे उनके चार बच्चे हैं.
Image result for dharmendra
धर्मेन्द्र ने यूँ तो अपने लंबे फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी की सत्यकाम में उन्हें क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. अपने स्ट्रगल के दिनों में धर्मेन्द्र और मनोज कुमार दोस्त हुआ करते थे.
Image result for dharmendra
धर्मेन्द्र का हेमा मालिनी से पहले सबसे चर्चित अफेयर मीना कुमारी से रहा.मीना कुमारी जानी मानी एक्ट्रेस थीं जबकि धर्मेन्द्र एक स्ट्रगलिंग एक्टर,ऐसे में जब दोनों की नजदीकियां बढीं तो कहा गया कि धर्मेन्द्र फिल्मों में जगह बनाने के लिए मीना कुमारी का इस्तेमाल कर रहे हैं.आख़िरकार रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive