By  
on  

फोर्ब्स: टॉप 10 की लिस्ट से बाहर होने पर शाहरुख़ बोले,'एक स्टार की लाइफ ऐसी ही होती है'

21 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन के लिए किंग खान दुबई पहुंचे हुए हैं. इस मौके पर दुबई के एक अखबार ने शाहरुख़ खान से हाल ही में आई फोर्ब्स की टॉप 100 रिचेस्ट सेलेब्रिटीज की लिस्ट के बारे में सवाल किए. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान इस बार फोर्ब्स 100 रिचेस्ट सेलेब्रिटीज की लिस्ट में 13वें पायदान पर हैं, जबकि पिछले वर्ष फोर्ब्स की लिस्ट में शाहरुख़ खान दूसरे नबर पर थे. फोर्ब्स की लिस्ट में इस वर्ष टॉप 10 से बाहर होने पर शाहरुख़ ज़रा भी चिंतित नज़र नहीं आए.

मीडिया से बातचीत में शाहरुख़ ने कहा कि स्टार की लाइफ में ऐसे उतार चढ़ाव लगे रहते हैं. बकौल शाहरुख़, 'तीन-चार दिन पहले मुझे पता चला कि एक मैगजीन द्वारा जारी की गई रिचेस्ट लोगों की लिस्ट में मैं पिछड गया हूं, मुझे एक ओर लोग ट्विटर पर पसंद कर रहे हैं वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में गरीब हूं. उम्मीद करता हूँ कि फिल्म 'जीरो' के बाद परिस्थितियां बदलें'.

बताते चलें कि, सलमान कमाई के मामले में सबसे टॉप पर है. इस साल उनकी कमाई में ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘रेस 3’ की कलेक्‍शन्स के साथ ही टीवी अपीयरेंस और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स का भी पूरा योगदान है. समलान खान की टोटल कमाई 253.25 करोड़ की है. सलमान खान के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर पर इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली का नाम है. विराट की इस साल की कमाई 228 करोड़ के करीब आंकी गई है. जिसमें पिछले साल से 116.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं तीसरे पायदान पर अक्षय कुमार विराजमान है. अक्की की इस साल की कमाई 185 करोड़ बताई गई है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive