By  
on  

फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा गिरफ्तार, वाशु भगनानी ने दर्ज कराया था मामला

बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा को मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेरणा पर धोखाधड़ी का आरोप था. प्रेरणा और क्रि अर्ज एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वाशु भगनानी ने शिकायत दर्ज कराई थी. वाशु का आरोप था की फिल्म फन्ने खान में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें सही क्रेडिट नहीं दिया गया जो एग्रीमेंट के खिलाफ है. वाशु ने प्रेरणा के अलावा प्रोतिमा अरोरा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी. 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप था. जब पुलिस ने इस मामले में सही कदम नहीं उठाया था तो बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाईं थी.

वाशु भगनानी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था की पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है. जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस भी भेजा था.

भगनानी ने अपनी याचिका में मांग की थी कि कोर्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर और आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे. ताकि इस मामले की सही जांच हो सके. जिसके बाद पुलिस फ़ौरन हरकत में आयी और आनन फानन में कार्यवाही करते हुए प्रेरणा को गिरफ्तार कर लिया है.

वाशु भगनानी का ये भी आरोप था कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने गैरकानूनी ढंग से फिल्म ‘केदारनाथ’ के इंडियन थिएट्रिकल राइट्स वाशु भगनानी को बेच दिए हैं.

क्या है विवाद: अब केदारनाथ फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर्स एकता कपूर, प्रेरणा अरोड़ा और भूषण कुमार को उनका हर्जाना देकर इस फिल्म के निर्माण का काम अपने हाथ में ले लिया था. इसके बाद इस फिल्म पर मालिकाना हक उनके पास था. लेकिन आरोप है की बावजूद इसके प्रेरणा अरोड़ा ने बिना इजाजत के इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स वाशु भगनानी को दिए हैं. इतना ही नहीं प्रेरणा ने इस फिल्म के राइट्स वाशु की पूजा एंटरटेनमेंट समेत गोथिक एंटरटेनमेंट और कोलकाता की पद्मा इस्पैट प्राइवेट लिमिटेड को भी दे रखे हैं. हाल ही में जब इन तीनों प्रोडक्शन कंपनियों ने इस फिल्म के राइट्स की बात रॉनी को बताई तो वो दंग रह गए. इन कंपनियों ने रॉनी को उनके और प्रेरणा के बीच इस फिल्म के राइट्स को लेकर हुए अग्रीमेंट की कॉपी भी दिखाई. रॉनी और अभिषेक के अनुसार, प्रेरणा ने बिना बताए ही फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स इन तीनों कंपनियों को दिए हैं जो बिलकुल गलत है. अभिषेक ने कहा, “ये बेहद चौंका देने वाली बात है कि यहां व्यापार में ऐसे भी लोग हैं जो ऐसी चीजों को बेच दे रहे हैं जो उनकी है भी नहीं.”

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive