By  
on  

गुंजन सक्सेना की बायोपिक में लीड रोल निभा सकते हैं दुलकर सलमान?

करण जौहर अपने धर्म प्रोडक्शंस के साथ नए उत्पादन क्षेत्रों के साथ साझेदारी कर रहे हैं, साथ ही नए कंटेंट को सिनेमा पर लाने के साथ वह रीजनल प्रोजेक्ट्स को भी समर्थन दे रहे हैं, लीड में साउथ के स्टार्स के साथ. वहीं अब मिल रही जानकारी के मुताबिक, करण पायलट गुंजन सक्सेना पर बायोपिक बनाने वाले हैं, जो कि भारत की पहली मुकाबला एविएटर थीं, जिन्हे पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के युद्ध के दौरान कारगिल में तैनात किया गया था. बता दें कि उन्होंने उस समय कई सैनिकों को मौत की स्थिति से निकलने में मदद की थी.

इस बायोपिक में गुंजन की भूमिका जान्हवी कपूर निभाने वाली हैं लेकिन अब ट्रेड वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक, साउथ की सनसनी दुलकर सलमान को मेल लीड रोल के लिए पसंद किया गया है. मलयालम, तमिल और तेलुगू सिनेमा में एक बड़े स्टार मानेजाने वाले सलमान इस साल की शुरुआत में इरफ़ान खान और मिथिला पालकर के साथ फिल्म कारवां से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

बता दें कि करण फिल्मों में दुलकर सलमान के प्रदर्शन की खूब तारीफ कर चुके हैं और इस तरह से अब उनके साथ यह बायोपिक बनाने जा रहे हैं.

दुलकर सलमान को हम सोनम कपूर स्टारर ज़ोया फैक्टर में संजय कपूर, सिकंदर खेर और अंगद बेदी के अलावा देख पाएंगे. यह फिल्म अनुजा चौहान की किताब ज़ोया फैक्टर पर बनाई जा रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive