सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर केदारनाथ 7 दिसंबर को बॉक्सऑफिस पर रिलीज़ हुई.इस फिल्म को मिक्स रिव्युज मिल रहे हैं.इस फिल्म से डेब्यू करने वाली सारा अली खान को खासकर काफी पसंद किया जा रहा है.वहीं,सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर पहले दिन संतोषजनक बिजनेस किया है.
फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रूपए कमाए हैं.यह आंकड़े फिल्ममेकर्स ने जारी किये हैं.फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक,केदारनाथ को अच्छी स्टार्ट मिली है.शुक्रवार के बाद अब शनिवार और रविवार को फिल्म का बिजनेस देखना होगा.
अभिषेक कपूर की फ़िल्म ‘केदारनाथ’ में जातीय और सामाजिक भेदभाव की सीमाओं को तोड़ने वाली प्रेम कहानी है. उत्तराखंड के केदारनाथ की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में त्रासदी का भयानक रूप दिखेगा तो इसी त्रासदी के बीच पैदा हुई एक प्रेम कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश निर्देशक अभिषेक कपूर ने की है. फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं.
केदारनाथ कहानी है एक पुजारी की बेटी मंदाकिनी (सारा अली खान) की, जिसे एक मुसलमान पिट्ठू मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है. सुशांत और सारा दोनों केदारनाथ के आसपास के ही रहने वाले हैं. दोनों मिलते हैं एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. दोनों के इस प्यार का पता परिवारों को चल जाता है और वो इन दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा देते हैं.