रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण से शादी के बाद अब अपनी फिल्म 'सिम्बा' के प्रमोशन में पूरी तरह से लग गए हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ वो पहुंचे सुनील ग्रोवर के आने वाले शो 'कानपुर वाले खुरानाज' के सेट पर. यहां रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने खूब मस्ती की. लेकिन साथ साथ यहां सबसे ज्यादा खिचाई भी रणवीर सिंह की हुई.
दरअसल यहां सुनील ग्रोवर और एक्टर अपारशक्ति खुराना ने दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के डायलॉग 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत...' को लेकर रणवीर सिंह की खूब खिचाई की. यही नहीं यहां रणवीर-दीपिका के हुए कई वेडिंग फंक्शन्स का भी जमकर मजाक बनाया गया और रणवीर ने भी इस मजाक को काफी अच्छी तरह से लिया.
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी का 'कानपुर वाले खुरानाज' का ये पहला एपिसोड होगा और शो से जुड़े सोर्स का कहना है कि रणवीर ने अपनी मस्ती से इस शो में जान डाल दिया है.
बीते दिन ही रणवीर की फिल्म 'सिम्बा' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. अलग-अलग रिएक्शन्स भी लोग ट्रेलर को लेकर दे रहे हैं. लेकिन इन सब रिएक्शन्स में जो सबसे खास था वो था दीपिका का. दरअसल 'सिम्बा' का ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दीपिका को फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए थे जिसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह को देखते हुए कहा, ‘हॉट लग रहा है'.