By  
on  

Preview: इमरान हाशमी की चीट इंडिया का ट्रेलर करेगा शिक्षा घोटालों का पर्दाफाश

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की इस रिपब्लिक डे 2019 के दिन पर रिलीज होने वाली फिल्म चीट इंडिया के ट्रेलर के बारे में PeepingMoon.com को पता चला है. बता दें कि सौमिक सेन द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म के जरिए इमरान बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ द्वारा को-प्रोड्यूस की गयी यह फिल्म एजुकेशन क्राइम ड्रामा पर आधारित है.

वह पैसे लेकर सभी काम करता है. इस से आप समझ सकते हैं कि वह या तो धोखेबाज है या फिर फिक्सर है? जो 'नकल में ही अकल है' टैगलाइन का इस्तेमाल करता रहता है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर यह साफ़ तरह से बयां करता है कि इमरान फिल्म में राकेश सिंह बने हुए हैं, जो  देश की शिक्षा प्रणाली में प्रमुख विवादास्पद मुद्दों का लाभ उठाते हैं.

लेकिन अब फिल्म में यह बात देखने वाली होगी कि इमरान भ्रष्ट प्रणाली को एक सबक सीखते हैं ? या फिर जल्द पैसा कमाते हुए नजर आते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमने इमरान के किरदार को एडमिशन फॉर्म के साथ स्टूडेंट्स से मिलने के बाद सूटकेस भरकर पैसों के साथ देखा है. वहीं एक्टर का यह मानना है कि हर एक फिल्म में संदेश होने की जरुरत नहीं है जब तक वह आपमें बदलाव नहीं लाता है. उनके लिए, एक एक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में, शिक्षा प्रणाली पर फिल्म बनाना एक प्रासंगिक और चुनौतीपूर्ण विषय था.

एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के सूत्रों का कहना है, "इमरान का किरदार छात्रों के लिए अपनी पसंद के अकादमी में प्रवेश दिलाने में मदद करता है. यह सब एक कीमत के लिए किया जाता है, क्योंकि वह एक फ़िक्सर है! वह होशियार छात्रों को भावी छात्रों के रूप में खड़ा करता है और इस तरह उनकी जगह पर वह परीक्षा देते हैं. वह शिक्षा प्रणाली को धोखा देने के अपने तरीके से बहुत गर्व महसूस करता है."

https://twitter.com/emraanhashmi/status/1072382812307812352

बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है. वहीं इस फिल्म से मॉडल श्रेया धनवंतरी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि श्रेया को आपने इससे पहले डी'मास और गीतांजली ब्रांड की ज्वेलरी और प्रोवोग और पैंटलून जैसे कपड़ो के ब्रांड के लिए ऐड करते हुए देखा होगा. वहीं श्रेया को पता है कि चीट इंडिया फिल्म की कहानी अलग होने के साथ ही कंपेलिंग और एंगेजिंग है. लेकिन फिल्म से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस का मानना है कि यह फिल्म हमारी शिक्षा प्रणाली में होने वाली धोखाधड़ी को उजागर करती है. यह फिल्म पता पिता के साथ साथ छात्रों के लिए भी आंख खोलने वाली फिल्म है.

कल फिल्म का शामदार ट्रेलर देखने के लिए बने रहें हमारे साथ!

Recommended

PeepingMoon Exclusive