करोड़ों की चीटिंग के आरोप में गिरफ़्तार की गयी प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को धोखाधड़ी मामले में कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने उनकी ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए पाँच दिन के पुलिस कस्टडी में है। प्रेरणा को कई और रात पुलिस लॉकप में गुज़ारनी पड़ेगी। प्रेरणा के लॉयर रिजवान मर्चेंट के अनुसार प्रेरणा ने कोर्ट में अपनी गुहार लगाई थी कि उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता। लेकिन प्रेरणा पर धोखाधड़ी के एक से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया है।
कोर्ट ने जब प्रेरणा को जेल जाने का फैसला सुनाया तो उस वक़्त प्रेरणा की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। प्रेरणा ने अदालत से अपने लिए रियात माँगी, लेकिन कोर्ट ने ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया की आपको ऊपर की अदालत से कई बार नोटिस मिली थी मगर आपने उसे गम्भीरता से नहीं लिया। इतना ही नहीं अदालत ने ये भी कहा उनके ख़िलाफ़ कई शिकायतकर्ता और आ रहे हैं। ऐसे में वो पुलिस की जाँच में सहयोग करें।
इसके बाद जब महिला कोंस्टबल प्रेरणा को पुलिस की गाड़ी में लेकर जाने लगे तो उनके पिता उनसे मिलने आए, जिन्हें देखकर प्रेरणा बेहद भावुक हो गयीं और उन्होंने अपने पिता को गले लगाया और फूट फूट कर रोयीं। उस वक्त वे बहुत निराश थीं।