By  
on  

68 साल के हुए रजनीकांत, जानें लाइफ से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

12 दिसंबर, 1950 को जन्मे सुपरस्टार रजनीकांत आज 68 साल के हो गए हैं.कर्णाटक की मराठा फैमिली में जन्मे रजनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और फैन्स उन्हें अपने दिल में भगवान का दर्जा देते हैं.रजनी ने फैन्स के दिल में ये सम्मान यूँ ही नहीं पाया है.उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं,उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
Image result for rajnikanth
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुली,कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम भी किया है.
फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीटयूट से एक्टिंग का कोर्स किया था,साथ ही उन्होंने इस दौरान तमिल भी सीखी थी.
अपने करियर के शुरुआती दौर में रजनी को केवल नेगेटिव शेड के किरदार ही मिलते थे जैसे क्रूर हसबैंड,रेपिस्ट,लड़कीबाज,पोर्नोग्राफर आदि.लेकिन 1977 में आई फिल्म भूवन ओरु केल्विकुरी के बाद उन्हें पॉजिटिव रोल मिलने की शुरुआत भी हुई.
Image result for rajnikanth
रजनीकांत ने तमिल में बनी अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों जैसे दीवार, अमर अकबर एंथनी, लावारिस और डॉन आदि की रीमेक में भी काम किया है.
टी रामा राव की अंधा कानून रजनी की पहली बॉलीवुड फिल्म थी.इस फिल्म में हेमा मालिनी,रीना रॉय और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे.
तमिल,हिंदी,मलयालम,कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों के अलावा रजनीकांत ने बंगाली फिल्म भाग्य देबता में भी काम किया है.
रजनीकांत की वाइफ लता रंगाचारी उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं.
Image result for rajinikanth with wife
दोनों की मुलाकात पहली बार तब हुई थी जब अपनी कॉलेज मैगज़ीन के लिए लता रजनी का इंटरव्यू लेने गई थीं.दोनों ने 1981 में शादी कर ली थी.लता चेन्नई में द आश्रम नाम से एक स्कूल चलाती हैं.दोनों की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या.
Image result for rajinikanth with daughters
रजनी की बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी एक्टर धनुष से हुई है,वहीं,सौंदर्या ने बिजनेसमैन आश्विन रामकुमार से शादी की है.
Image result for rajinikanth with daughters
रजनीकांत ने अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी शिवाजी के लिए 2007 में 26 करोड़ रुपए चार्ज किये थे.यह एशिया में मिलने वाली किसी एक्टर को दूसरी सबसे बड़ी रकम है.पहले नंबर पर जैकी चेन को सबसे ज्यादा फीस मिलती है.
Image result for rajnikanth
रजनीकांत आध्यात्म में काफी विश्वास करते हैं.यही वजह है कि वह अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए हिमालय पर चले जाते हैं.वह योगा और मेडिटेशन भी नियमित रूप से करते हैं.
Image result for rajnikanth
रजनीकांत के जन्मदिन पर उनके कई फैन क्लब्स ब्लड डोनेशन कैंप,ऑय चेक अप कैंप के साथ-साथ गरीबों को खाना भी खिलाते हैं.
रजनीकांत को भारत सरकार ने पद्मा भूषण और पद्मा विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा है. हमारी तरफ से रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं...

Recommended

PeepingMoon Exclusive