12 दिसंबर, 1950 को जन्मे सुपरस्टार रजनीकांत आज 68 साल के हो गए हैं.कर्णाटक की मराठा फैमिली में जन्मे रजनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और फैन्स उन्हें अपने दिल में भगवान का दर्जा देते हैं.रजनी ने फैन्स के दिल में ये सम्मान यूँ ही नहीं पाया है.उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं,उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुली,कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम भी किया है.
फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीटयूट से एक्टिंग का कोर्स किया था,साथ ही उन्होंने इस दौरान तमिल भी सीखी थी.
अपने करियर के शुरुआती दौर में रजनी को केवल नेगेटिव शेड के किरदार ही मिलते थे जैसे क्रूर हसबैंड,रेपिस्ट,लड़कीबाज,पोर्नो ग्राफर आदि.लेकिन 1977 में आई फिल्म भूवन ओरु केल्विकुरी के बाद उन्हें पॉजिटिव रोल मिलने की शुरुआत भी हुई.
रजनीकांत ने तमिल में बनी अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों जैसे दीवार, अमर अकबर एंथनी, लावारिस और डॉन आदि की रीमेक में भी काम किया है.
टी रामा राव की अंधा कानून रजनी की पहली बॉलीवुड फिल्म थी.इस फिल्म में हेमा मालिनी,रीना रॉय और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे.
तमिल,हिंदी,मलयालम,कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों के अलावा रजनीकांत ने बंगाली फिल्म भाग्य देबता में भी काम किया है.
रजनीकांत की वाइफ लता रंगाचारी उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं.
दोनों की मुलाकात पहली बार तब हुई थी जब अपनी कॉलेज मैगज़ीन के लिए लता रजनी का इंटरव्यू लेने गई थीं.दोनों ने 1981 में शादी कर ली थी.लता चेन्नई में द आश्रम नाम से एक स्कूल चलाती हैं.दोनों की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या.
रजनी की बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी एक्टर धनुष से हुई है,वहीं,सौंदर्या ने बिजनेसमैन आश्विन रामकुमार से शादी की है.
रजनीकांत ने अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी शिवाजी के लिए 2007 में 26 करोड़ रुपए चार्ज किये थे.यह एशिया में मिलने वाली किसी एक्टर को दूसरी सबसे बड़ी रकम है.पहले नंबर पर जैकी चेन को सबसे ज्यादा फीस मिलती है.
रजनीकांत आध्यात्म में काफी विश्वास करते हैं.यही वजह है कि वह अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए हिमालय पर चले जाते हैं.वह योगा और मेडिटेशन भी नियमित रूप से करते हैं.
रजनीकांत के जन्मदिन पर उनके कई फैन क्लब्स ब्लड डोनेशन कैंप,ऑय चेक अप कैंप के साथ-साथ गरीबों को खाना भी खिलाते हैं.
रजनीकांत को भारत सरकार ने पद्मा भूषण और पद्मा विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा है. हमारी तरफ से रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं...