साजिद खान को लगा एक बड़ा झटका. दरअसल बीती शाम यौन शोषण के आरोपों से घिरे साजिद खान को इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर यानी IFTDA से भी निलंबित कर दिया गया है. देर रात साजिद खान को एक नोटिस भेजकर इस बारे में सूचित कर दिया गया है कि वो अब इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर का हिस्सा नहीं है.
इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर की प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि मीटू से जुड़ी जांच कर रही IFTDA की ICC कमिटी ने साजिद खान को फिलहाल एक साल के लिए निलंबित किया है.
https://twitter.com/DirectorsIFTDA/status/1072707849845858306
बता दें, मीटू अभियान के तहत फिल्म निर्देशक साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. आरोपों के तुरंत बाद साजिद खान को फिल्म 'हॉउसफुल 4 ' से भी बाहर कर दिया गया था.
साजिद खान पर ऐक्ट्रेस सिमरन सूरी, सलोनी चोपड़ा और अहाना कुमरा सहित कई और महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. साजिद खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. हालांकि यौन शोषण के आरोपों के बाद अक्षय कुमार और फरहान अख्तर ने कहा था कि अगर साजिद खान पर लगे आरोप सच है तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए.