बॉलीवुड स्टार्स अपने किरदारों में जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.कई बार वो जो किरदार प्ले करते हैं वो उनकी भी जिन्दगी का हिस्सा बन जाते हैं.कुछ किरदार तो उनमें इस कदर रच बस जाते हैं कि वो उनकी पहचान बन जाते हैं.ऐसा ही एक किरदार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो में करने जा रहे हैं जिसका नाम बउआ सिंह है.फिल्म के प्रोमोज में शाहरुख फनी अंदाज में कई डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या इस किरदार में दिखाई दे रहा ह्यूमर उनके रियल लाइफ के मजाकिया अंदाज से प्रेरित है तो उन्होंने कहा-हो सकता है क्योंकि फिल्म के राइटर हिमांशु,डायरेक्टर आनंद एल राय और मैं तीनों ही ह्यूमर से भरपूर हैं.ऐसे में जब हमारी हीरोइनों ने फिल्म देखी तो उन्होंने कहा-हमने ऐसा शाहरुख पहले कभी देखा,लेकिन मैं आपको बता दूं कि इसका एक कारण है.एक लाइन है फिल्म में,जब बउआ के दोस्त उससे कहते हैं-भगवान तुझे सजा देंगे तो वो कहता है और कितनी सजा देंगे,दे तो दी...मैं एडवांस टैक्स देकर आया हूं.
कभी कभी इंसान अपो कमी की वजह से खफा रहता है तो हम उसे हर वक्त गुस्सा नहीं दिखा सकते न ही उसका बहुत मजाक उड़ा सकते हैं तो हम उसे फनी बना सकते हैं..वो जवाब देता है हर चीज का,वो दसवीं फेल है..पढ़ा लिखा नहीं है इसलिए फिल्म में वह बउआ ऐसे ही बात करता है...इसके बाद शाहरुख ने एक और सीन को लेकर बात की और कहा-मैं पर्सनली कभी ऐसी बात नहीं कह सकता...इसलिए जब फिल्म में कर रहा था तो मुझे थोड़ा असहज लगा,जब बउआ से लड़की बोलती है-तुमने कैसे सोच लिया कि तुम मुझसे शादी कर सकते हो?तब वह जवाब देता है-हमारे यहां प्लाट देखने के पैसे थोड़े लगते हैं...किसी से यह कहना काफी रुखा लगता है...ऐसे ही एक और सीन था जब एक लड़की बउआ को हकलाते हुए कहती है बउआ सिंहह्ह्ह...तो वो उससे कहता है..अरे सिंह में सीटी लगती है?
फिल्म जब आगे बढ़ेगी तो दर्शक पाएंगे कि बउआ की यही हाजिरजवाबी और मुंहफट पन में ईमानदारी छुपी हुई है.उसके लिए ऐसा होना अच्छा है...वह फिल्म के अंत तक ऐसा ही रहता है..और यही स्टोरीटेलिंग की खासियत है..वो जैसा है वैसा है...आपको बता दें कि जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.फिल्म में अनुष्का शर्मा आफिया नाम की नासा साइंटिस्ट का किरदार निभाती दिखेंगी,वहीं कटरीना कैफ फिल्म में बबिता कुमारी नाम की मूवी स्टार का रोल प्ले करेंगी.