बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लूट की शिकार हो गयीं हैं. उन्हें लूट लिया गया है. ये खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकरी दी है की कैसे वो ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई हैं. और उन्हें ठगने वाला कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन साइट अमेज़न है. सोनाक्षी ने खुद इसकी जानकारी भी दी और उन्होंने ये भी कहा है की ऐसे लोगों को लूटने वाली कंपनी के खिलाफ जो भी मुमकिन कानूनी कार्यवाही हो सकती है वो इसके बारे में सोचेंगी.
सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, " मैंने अमेज़न से Bose का हेडफोन ऑर्डर किया था, मगर डिलिवरी के बाद जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उसमें से लोहे का सामान निकला.
https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072463812773711873
" आप में से कोई 18000 का ये जंक सामन लेना चाहेगा. हां लेकिन मैं नहीं बेच रही हूँ बल्कि अमेज़न अपने ग्राहको को बेच रहा है. मैंने बोस का हेडफोन आर्डर किया था और मुझे क्या मिला"
https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072464334624829441
सोनाक्षी सिन्हा अमेजन के कस्टमर सर्विस को लेकर भी काफी नाराज़ हैं. उनके मुताबिक जब उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें देने की कोशिश की तो वहां भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. और तो और कस्टमर सर्विस एक्सेक्यूटिव भी पूरी तरह ब्लैंक था. सोनाक्षी ने लिखा कि शिकायत के बावजूद तुरंत कोई मदद के लिए तैयार नहीं था. सोनाक्षी ने खुले हुए पार्सल की फोटो अपलोड की है, जिसे देखने में वह कोई लोहे के बोल्ट जैसा लग रहा है.