#MeToo मूवमेंट के बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन ने एक लैंडमार्क वर्डिक्ट देते हुए डायरेक्टर साजिद खान पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन ने एक इंटरनल कमिटी बनायीं थी जिसने साजिद खान और पीड़ितों, दोनों के बयानों को सुनने के बाद ये फैसला लिया. अब कहा जा रहा है कि इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन विंटा नंदा केस पर भी सुनवाई करने जा रही हैं.
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक पंडित का कहना हैं, 'हम यहां इस मामले की गहराई में चले गए हैं. आलोक नाथ के खिलाफ विंटा नंदा का मामला हमारे एजेंडे के आगे है. हम अगले पांच दिनों में इसमें आगे बढ़ेंगे और इस मामले पर एक तेज रिजल्ट सुनिश्चित करेंगे.'
बता दें कि विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर रेप जैसे सीरियस आरोप लगाए हैं और इस मामले में विंटा नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया हैं.
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन का कहना है कि वो बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले अलग अलग स्टूडियो से बात कर रहे हैं और उन्हें महिला सुरक्षा को लकेर जागरूक करने की कोशिश करेंगे. साथ ही फिल्म इंस्टीट्यूट्स में भी वो वर्कशॉप करने वाले हैं.