By  
on  

फिल्म 'अंधाधुन' बनी IMDb पर 2018 की सबसे बड़ी फिल्म

इंटरनेट मूवी डेटाबेस के लिए इंडिया सबसे बड़ा दूसरा मार्केट है. ऐसे में इस कंपनी के सीईओ कॉल नीधम इंडिया आये हुए हैं. एक लीडिंग न्यूज पेपर से बात करते हुए कॉल नीधम का कहना हैं कि वो अब इंडियन उपभोक्ताओं पर अच्छी तरह से फोकस कर रहें है और उन्होंने इंडिया की 2018 की टॉप फिल्मों की लिस्ट जारी की है.

श्रीराम राघवन की फिल्म 'अंधाधुन' 96 प्रतिशत वोट्स के साथ साल की टॉप फिल्म रही है. वहीं दुसरे नंबर पर रटसन और 96 रही. इसके अलावा अमित शर्मा की फिल्म 'बधाई हो' को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.

इंटरनेट मूवी डेटाबेस अब बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि प्रांतीय सिनेमा पर भी फोकस कर रहा है यही वजह है कि टॉप 50 तमिल फिल्मों की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

कॉल नीधम का इंडियन उपभोक्ताओं और यहां के कल्चर को लेकर कहना है, 'मैं किसी अन्य देश के बारे में नहीं सोच सकता जहां [फिल्में] इतनी जीवंत और सांस्कृतिक हैं. यहां आप सबसे अच्छी फिल्मों की एक सूची नहीं रख सकते. यहां आपको विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग लिस्ट रखना होगा.'

कॉल नीधम का कहना है कि इंडिया में उनके उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है ऐसे में उनका पूरा ध्यान फिलहाल यही पर केंद्रित है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive