रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 अपने रिलीज के 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त कमाई किए जा रही है. बता दें कि यह फिल्म पिछले महीने 29 नवंबर को रिलीज हुई थी और बीतते दिन के साथ अपनी कमाई के आकड़े में इजाफा करते जा रही है. फिल्म अपनी इस शानदार सफलता के बाद साल 2019 में चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा बात करें फिल्म की वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कमाई के नए आकड़े की तो फिल्म फिलहाल 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो चूका है.
इससे पहके बाहुबली फिल्म ने लगभग 650 करोड़ रुपये कमाए थे और अब एक प्रमुख व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, 2.0 ने 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई अपने नाम की है. और इस तरह से फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म बन गयी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि फिल्म जल्द ही चीन में रिलीज होने जा रही है, उम्मीद है कि यह आमिर खान के पीके की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
https://twitter.com/ManobalaV/status/1073267091296313344
आपको बता दें कि 2.0 ने अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग, सेटेलाइट और डिजिटल अधिकारों के माध्यम से अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा वसूल कर लिया था. वहीं आने वाले दिनों में 2.0 शाहरुख खान की फिल्म जीरो से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा कन्नड़ स्टार यश की केजीएफ पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है.