By  
on  

एक बड़े स्टूडियो की मनमानी के बीच फंसे सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन

अब से कुछ समय पहले खबर आयी थी कि 'रागिनी एमएमएस' फेम डायरेक्टर पवन कृपलानी की नेक्स्ट फिल्म को अभिषेक बच्चन साइन करने जा रहे हैं. फिल्म 'मनमर्जियां' को मिले अच्छे रिव्यु के बाद अभिषेक को एक अच्छी फिल्म की तलाश थी जो पवन की इस फिल्म के साथ पूरी हुई और एक इंटरनेशनल स्टूडियो ने इस फिल्म को फाइनेंस करने का फैसला किया. लेकिन अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म के लिए जब ज्यादा फी की डिमांड की तो इस स्टूडियो ने अभिषेक को फिल्म से हटाकर सैफ अली खान को अप्रोच करने का फैसला किया.

रिपोर्ट के मुताबिक पवन की ये फिल्म जब सैफ अली खान के पास पहुंची तो वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए. लेकिन इस फिल्म स्टूडियो ने सैफ के सामने शर्त राखी की उन्हें उनकी एक दूसरी फिल्म जिसे मुकेश छाबरा डायरेक्ट कर रहे हैं उसमें एक कैमियो रोल प्ले करना होगा. जिसके लिए सैफ तैयार भी हो गए. लेकिन तभी फिल्म 'किजी और मैनी' के डायरेक्टर मुकेश छाबरा का नाम #MeToo कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गया और उनकी फिल्म पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया. क्यूंकि फिल्म की शूटिंग तब तक शुरू नहीं हो सकती थी जब तक मुकेश छाबरा का नाम इस कॉन्ट्रोवर्सी ना हटे. सो अब जबकि इस मामले में मुकेश का नाम क्लियर हो चुका हैं ये स्टूडियो चाहती थी कि सैफ इस फिल्म में कैमियो शूट करें. लेकिन तब तक सैफ अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम' में बिजी हो चुके थे और उन्होंने फिल्म के मेकर्स से दूसरी डेट की डिमांड कर दी.

अब यहां इंटरेस्टिंग बात ये हुई कि इस फिल्म को फाइनेंस कर रहे स्टूडियो ने बिना सैफ को बताये अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया और ये बात जब सैफ को जैसे ही पता चली तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इस स्टूडियो के मालिक को फोन करके खूब खरी खोटी सुनाई जिसपर इस स्टूडियो का कहना था कि एक फिल्म मेकर ने अभिषेक का नाम इस फिल्म के लिए सजेस्ट किया हैं. इस पर सैफ ने इस फिल्म मेकर को भी फोन कर दिया और अब ये फिल्म मेकर इस स्टूडियो से नाराज हैं कि उसका नाम इस कॉन्ट्रोवर्सी में क्यों आ रहा है.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी अपनी फिल्म को इस तरह कि कॉन्ट्रोवर्सी में फंसते देख काफी परेशान है. अब उन्होंने इस फिल्म को नहीं बनाने का मन बना लिया है.

Author

Recommended