इंडिया में मी-टू मोमेंट की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अमेरिका वापस लौटने वाली हैं. तनुश्री 5 महीने पहले इंडिया आयी थी और यहां आकर उन्होंने लगभग 10 साल पहले उनके साथ फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हुई बदसलूकी के खिलाफ आवाज उठायी थी. तनुश्री दत्ता ने पूरी बेबाकी के साथ नाना पाटेकर पर उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था.
तनुश्री के इस कदम के बाद के कई और महिलाओं ने बॉलीवुड के कई बड़े लोगों के खिलाफ आवाज उठाई और उनपर बदसलूकी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. लेकिन अब इंडिया में मी-टू मोमेंट की आग को भड़काने वाली तनुश्री दत्ता अगले साल के पहले महीने में वापस यूस जा रहीं है.
तनुश्री का कहना हैं कि वो यहां सिर्फ एक महीने के लिए आयी थी. लेकिन अब उन्हें 5 महीने बीत चुके हैं. तनुश्री मानती है कि उनका भविष्य यूस में ही है. हालांकि उन्हें इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि नाना पाटेकर केस में उन्हें इन्साफ जरूर मिलेगा.
तनुश्री का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इंडिया में मीटू मूवमेंट का असर भविष्य में दिखेगा और लोग किसी लड़की को सेक्सुअली एब्यूज करने से पहले कई बार सोचेंगे.