स्वर्गीय एक्टर विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि गीतांजलि लम्बे समय से बीमार चल रही थी, वहीं निधन से पहले गीतांजलि के शरीर में उन्हें बेचैनी जैसा महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
एक जानेमाने अखबर के रिपोर्ट के मुताबिक, 15 दिसंबर को हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद गीतांजलि खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि निधन के समय गीतांजलि अपने अलीबाग वाले घर में रह रही थी, लेकिन फ़िलहाल उनकी मौत का सही कारण अभी तक नहीं पता चला है. गीतांजलि विनोद खन्ना की पहली पत्नी थी जिनसे उनके दो बेटे अक्षय और राहुल खन्ना हैं.
रिपोर्ट से पता चला है कि गीतांजलि राहुल और अक्षय के साथ अक्सर मंडवा में अपने फार्महाउस का दौरा करती थी और उसी तरह वह शनिवार की सुबह वहां पहुंची थी. जिसके बाद गीतांजलि ने दोपहर में बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहीं डॉक्टर के क्लिनिक से लौटने के बाद, गीतांजलि जल्दी सो गयी थी. देर रात जब अक्षय ने उसकी जांच तो उनकी तापमान में उन्होंने काफी गिरावट देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अलीबाग सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गीतांजलि खन्ना का अंतिम संस्कार 16 दिसंबर को रखा गया था. वहीं, कैंसर से जूझने के बाद 2017 में विनोद खन्ना की भी मृत्यु हो गई थी. विनोद और गीतांजलि ने 1971 में विवाह किया था और 1985 में दोनों ने तलाक ले लिया था.