बीते रविवार सेलिब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' में मेहमान बनकर आए आयुष्यमान खुराना और विकी कौशल ने निजी जीवन से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया. होस्ट करण ने भी नेशनल टेलीविजन पर अपने असली नाम से पर्दा उठाया.
पूरी दुनिया करण को उनके इसी नाम से जानती है लेकिन पहली बार उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपना असली नाम बताया. करण ने बताया कि उनका असली नाम 'राहुल कुमार जौहर' है. बता दें, जन्म के बाद 12 दिन तक करण का नाम राहुल कुमार जौहर था लेकिन एक दिन उनकी मां हीरू जौहर को रत में सपना आया और उन्होंने उनका नाम बदलने का फैसला किया. करण की जन्म पत्रिका में भी उनका नाम राहुल कुमार जौहर है.
आयुष्यमान भी बताते हैं कि उनका असली नाम निशांत खुराना है और घर में सब उन्हें नीशू कहकर बुलाते है. शुरूआती दौर में एक्टर बनने की लालसा लिए आयुष्यमान ने करण से संपर्क किया.
आयुष्यमन एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे और उनकी मुलाकात करण जौहर से हुई. उन्होंने करण से कहा- मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं. क्या मैं आपका नंबर ले सकता हूं. फिल्ममेकर ने उन्हें एक लैंड लाइन नंबर दिया. आयुष्मान बताते हैं कि- जब मैंने उस नंबर पर कॉल किया और और करण जौहर से बात कराने को कहा तो फोन लाइन के दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा कि- हम बाहरी लोगों और न्यूकमर्स का ऑडिशन नहीं लेते हैं. आयुष्मान खुराना की ये बात सुनकर करण जौहर ने अपना बचाव किया. करण बोले- ये कितनी अच्छी बात है कि मैंने तुम्हें अपना असली नंबर दिया. मैंने उस समय ही तुम्हारे अंदर के टैलेंट को पहचान लिया था.
करण ने पूछा कि उन्होंने आज से पहले इस बारे में क्यों कोई बात नहीं की. इस पर आयुष्मान ने कहा- 'एक एक्टर बनने के बाद आपको कुछ भी बोलने से पहले बहुत सावधान रहना पड़ता है. जब मैं आरजे था तो खुलकर बात करता था. जो कुछ भी मेरे मन में आता, मैं उसे बयां कर देता था.'