टीवी और बॉलीवुड एक्टर महेश शेट्टी की आगामी फिल्म मलयालम फिल्म 'अंगमाली डायरी' का मराठी रीमेक
'कोल्हापुर डायरी' है. फिल्म में वह साउथ के 'अन्ना' का किरदार निभा रहे है.
पीपिंग मून.कॉम से बातचीत में महेश शेट्टी ने मराठी फिल्म में काम करने के अनुभव को साझा किया. महेश से जब पहली मराठी फिल्म में काम करने के उनके एक्सपीरियंस के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, मैं पहले भी एक मराठी फिल्म कर चुका हूं, जिसका नाम बालकडु' था. यह बहुत ही अच्छा सब्जेक्ट था. फिल्म की टीम भी अच्छी थी और बहुत सारी चीजें एक्स्प्लोर करने के लिए थी. मेरे किरदार का नाम एना है, जो साउथ से आया है और कोल्हापुर में सेटल हो गया है. फिल्म देखने के बाद आपको मेरे किरदार के बारे में और बातें पता चलेंगी. कोल्हापुर की बात करूं तो इस जगह से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हूं. खान- पान में यहां के लोग बहुत तीखा पसंद करते है लेकिन अच्छे स्वभाव के है. मराठी में बात कर लेता हूं लेकिन कोल्हापुरी सिखने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. मैं ऐसा नहीं दिखाना चाहता हूं कि कोल्हापुर में आने के बाद भी वो सॉउथ इंडियन है बल्कि वो कोल्हपुर का ही है. वो वहां आकर बस गया है और उसने कोल्हापुर को अपने अंदर घोल कर पी लिया है.
बता दें, फिल्म को अवधूत गुप्ते प्रेजेंट कर रहे हैं. वजीर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं और जो राजन डायरेक्ट कर रहे हैं. महेश राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ 'बड़े अच्छे लगते है' और 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुके है.