बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही. इस फिल्म का टीजर गांधी जंयती के मौके पर जारी किया जा चुका है और टीजर में कंगना के शानदार तेवर को काफी पसंद किया गया है. अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग से होती है, जिसमें कहा जाता है कि अंग्रेजी सरकार गिद्धों की तरह झांसी पर नजर गाड़े हुए हुए है, अगर झांसी को सही समय रहते उत्तराधिकारी नहीं मिला तो यह झांसी को भी हड़प लेंगे और तब एंट्री होती है मणिकर्णिका की. जिनकी बहादुरी के किस्से हमने किताबों में पढ़े है और कहानियों में सुने है.
कंगना के साथ- साथ बाकी कलाकारों की भी झलक दिखाई गई है. झलकारी बाई का किरदार निभा रही अंकिता लोखंडे को ट्रेलर में बहुत कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है और कोई डायलॉग नहीं है. जीशु सेनगुप्ता कंगना के पति का किरदार निभा रहे है.
झांसी की रानी के जीवन पर बनी इस कहानी में कंगना ही रानी लक्ष्मीबाई यानि मणिकर्णिका का रोल निभा रहीं हैं. फिल्म काफी समय तक विवादों में भी रही और इस फिल्म के निर्देशक कृष ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद कंगना रनौत ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान अपने हाथों में ली और अब कंगना को इस फिल्म का सह निर्देशक होने का दर्जा मिलेगा. फिल्म के निर्माता कमल जैन के अनुसार कंगना ने फिल्म का 70% हिस्सा निर्देशित किया है और कुछ हिस्सा क्रिश के निर्देशन में बना है.
कंगना ने अपनी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और 'मणिकर्णिका' में अपने रोल को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी के अलावा और भी कई चीजें सीखीं जो एक योद्धा रानी के लिए आवश्यक थीं.
https://www.youtube.com/watch?v=tKmkMVaNu9g&feature=youtu.be