By  
on  

CM ने सुनी सायरा बानो की पुकार, कहा- 'मुद्दे को हल करने की कोशिश की जाएगी'

भू- माफिया की तरफ से मिल रही धमकियों से परेशान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मदद का सांत्वना दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं उनसे बात करूंगा और मुद्दे को हल करने की कोशिश करूंगा.

बता दें, समीर भोजवानी नाम के बिल्डर उन दो प्लॉटों पर अपना दावा जाता रहे है, जिनपर दिलीप कुमार का बंगला बना हुआ है. दिलीप कुमार का बंगला बांद्रा के पाली हिल्स इलाके में स्थित है. दिसंबर 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी ने सायरा बानो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि समीर भोजवानी संपत्ति के मामले में उन्हें और दिलीप साहब को धमका रहा है. शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1074254577078169600

16 दिसंबर को सायरा बानो ने दिलीप साहब के ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री को ट्वीट कर लिखा, 'सर, भू-माफिया समीर भोजवानी जेल से रिहा हो चुका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. पद्म विभूषण से सम्मानित शख़्स को धन-बल के दम पर धमकी दी जा रही है. आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है.'

जनवरी में घर हड़पने की कोशिश करने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में बात करते हुए पुलिस उपायुक्त पराग मनारे ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive