पिछुले कुछ समय से आनंद एल राय निर्देशित शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर 'जीरो' और रणवीर सिंह और सारा अलि खान स्टारर 'सिम्बा' के बीच होने वाली क्लैश को लेकर बातें की जा रहीं है. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैं. हालांकि दोनों फिल्में एक हफ्ते के गैप पर रिलीज हो रही है. बावजूद इसके इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एक दूसरे के बिजनेस को हानि पहुंचाएगी.
लेकिन 'सिम्बा' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कुछ और ही लगता हैं. मुंबई मिरर से अपनी अपकमिंग फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'लोग इस परिदृश्य को स्पाइस अप करने के लिए क्लैश का नाम दे रहें है. दोनों फिल्मों के बीच एक सप्ताह का अंतर है और अच्छा करने के लिए सात दिन पर्याप्त हैं. इसके अलावा टीम जीरो के पास कैश इन करने के लिए क्रिसमस की छुट्टियां है. स्क्रीन डिस्ट्रिब्यूशन के साथ भी कोई समस्या नहीं है, योजनाएं भी सही है.'
अब रोहित शेट्टी ये बात जरूर कह रहें है कि 'जीरो' के पास एक हफ्ते का समय है और जब तक 'सिम्बा' रिलीज होगी 'जीरो' एक हफ्ते के भीतर अधिकांश व्यवसाय कर लेगी. हालांकि ऐसा है नहीं. क्योंकि जब बात शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों की होती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर काफी लंबे समय तक टिकी रहती है. सो ऐसे में अगर क्रिटिक्स और फैन्स से 'जीरो' को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो अपने दूसरे हफ्ते में भी ये फिल्म थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए रखेगी.
वैसे इस बात को भी नजरअंदाज नही किया जा सकता है कि 'सिम्बा' की रिलीज के साथ ही ऑडियंस भी दो हिस्सो में बट जाएगी और इस बात का असर दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन्स पर पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ अगर 'सिम्बा' को क्रिटिक्स और ऑडियंस का प्यार नहीं मिलता है तो इस फिल्म के बिजनेस पर इफेक्ट होगा. लेकिन हां शाहरुख खान की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल गया तो ऑडियंस जरूर 'सिम्बा' के बजाए 'जीरो' देखना पंसद करेगी.