By  
on  

सोनू निगम बोले-अच्छा होता अगर मैं पाकिस्तान से होता,कम से कम इंडिया से ऑफर्स तो मिलते

प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.उन्होंने एजेंडा आजतक सम्मिट में कहा कि अच्छा होता अगर मैं पाकिस्तान से होता,कम से कम मुझे इंडिया से ऑफर तो मिलते.सोनू ने आगे बातचीत में कहा-इंडिया में सिंगर्स को शोज में परफॉर्म करने के लिए म्यूजिक कंपनीज को पैसा देना पड़ता है लेकिन पाकिस्तानी सिंगर्स को ऐसा कुछ नहीं करना होता है.

आजकल शोज के लिए सिंगर्स को पैसे देने होते हैं अगर वह कम्पनी को पैसा न दें तो आयोजक दूसरे सिंगर्स का गाना प्ले कर उन्हें हाईलाइट करते हैं इसलिए पैसा देना होता हैलेकिन यह सिर्फ इंडियन सिंगर्स के साथ ही क्यों?वह पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ ऐसा क्यों नहीं करते?आतिफ असलम मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन उन्हें शोज में पैसा देने के लिए नहीं कहा जाता, न ही राहत फ़तेह अली खान को ऐसा करना पड़ता है.

आपको बता दें कि आतिफ असलम ने मौजूदा समय में तू जाने न(अजब प्रेम की गजब कहानी),तेरे संग यारा(रुस्तम) और दिल दियां गल्लां(टाइगर जिन्दा है) जैसे हॉट गाने गाए हैं.वहीं,राहत फ़तेह अली खान ने तेरी मेरी(बॉडीगार्ड),आज दिन चढेया(लव आज कल), जिया धड़क जाए(कलयुग)के फेमस गाने गाए हैं.वहीं सोनू निगम ने अनगिनत हॉट गाने बॉलीवुड को दिए हैं जिनमें परदेस,कल हो न हो जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive