फिल्म मेकर मेघना गुलजार आज कल अपनी फिल्म 'छप्पाक' के प्री-प्रोडक्शन में बिजी है. हाल ही में वो दिल्ली गयी थी जहां उन्होंने शूटिंग लोकेशन की रेकी की. हाल ही में मेघना गुलजार ने इस फिल्म के एक अहम किरदार के लिए एक्टर विक्रांत मेस्सी को साइन कर लिया है. विक्रांत मेस्सी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के पार्टनर का रोल प्ले करेंगे जो उन्हें एसिड अटैक के बाद इस लड़ाई को लड़ने में मदद करते हैं.
विक्रांत मेस्सी की फिल्म में कास्टिंग को लेकर मेघना गुलजार का कहना है कि फिल्म 'राजी' के बाद से ही वो विक्रांत के साथ काम करना चाहती थीं और फिर उन्होंने फिल्म डेथ इन गूंज देखी जिसके बाद उन्हें लगा कि विक्रांत इस रोल के लिए फिट होंगे. मेघना गुलाजार का ये भी कहना है कि विक्रांत की कास्टिंग को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस और को-प्रोडूसर दीपिका से भी उनकी बात हुई और उन्होंने ने भी विक्रांत मेस्सी की कास्टिंग को सही माना.
फिल्म के टाइटल को लेकर मेघना गुलजार का कहना है कि उनके दिमाग में दो आईडिया थे 'गंधक' और 'छप्पाक' और अपनी टीम और बाकी लोगों से बात करके उन्हें लगा 'छप्पाक' इस फिल्म के लिए सही नाम हो सकता है.
मेघना गुलजार का कहना हैं कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की कास्टिंग की कहानी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है. जब मेघना पहली बार दीपिका से मिली तो उनका कहना था कि पहले वो कुछ हल्की फिल्म करना छाती है क्यूंकि उन्होंने 'पद्मावत' जैसी सीरियस फिल्म की है. लेकिन जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी उन्होंने तुरंत इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया.