By  
on  

आमिर खान को नहीं मिली चीन की एक यूनिवर्सिटी में फिल्म प्रमोट करने की अनुमति

आमिर खान अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को चीन में काफी बड़े पैमाने पर प्रमोट करना चाहते हैं. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए चीन के एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया. लेकिन कहा जाने लगा कि आयोजकों ने परिसर के प्रयोग की इजाजत नहीं ली जिस वजह से ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

चीन की यूनिवर्सिटी का कहना था कि उन्हें लास्ट मिनट तक नहीं पता था कि वहां कोई इवेंट होने वाला है. उन्हें इस पूरे कार्यकर्म की जानकारी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से ही मिली. ऐसे में पहले जानकारी ना मिलने की वजह से चीन की यूनिवर्सिटी ने इस इवेंट को रद्द कर दिया. इस पूरे मुद्दे की जांच के बाद पता चला कि कार्यकर्म के आयोजकों ने वाकई इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी को नहीं दी थी. हालांकि फिर यूनिवर्सिटी के पास ही एक वेन्यू पर इस कार्यकर्म का जल्दबाजी में आयोजन किया गया.

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' को चीन में काफी पसंद किया गया था. ऐसे में आमिर खान को पूरी उम्मीद है कि भले ही उनकी फिल्म को इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स नही मिला हो लेकिन चीन के दर्शकों को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' काफी पसंद आ सकती है. यही वजह है जो आमिर खान ने अपनी इस फिल्म को वहां की एक यूनिवर्सिटी में प्रमोट करने के लिए इवेंट रखा था.

खैर, ये फिल्म जल्द ही चीन में रिलीज होने वाली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive