By  
on  

पाकिस्तान में पैदा होने के विवादित बयान पर सोनू ने सोशल मीडिया पर रखा अपना पक्ष

'काश मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता तो भारत में काम मिलता' इस बयान पर सोनू निगम ने अब अपना पक्ष रखा है.

फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए सोनू ने कहा, कभी- कभी आकर्षित और सेंसेशनल हैडलाइन देने के चक्कर कुछ जर्नलिस्ट रियल कंटेंट भूल जाते है. कल आजतक समिट बहुत अच्छे से हुआ. पाकिस्तान में पैदा होना का मेरे कहने का मतलब म्यूजिक कम्पनीज की तरफ था, जो इंडिया में है और इंडियन सिंगर्स को अपने कंसर्ट्स का 40- 50% पैसे देने पड़ते है. ऐसा करने पर ही वो उन सिंगर्स के साथ काम करेंगे लेकिन यह चीज पाकिस्तान से आए सिंगर्स के साथ नहीं होती. यही इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है, जो मैंने कहा था और इन लोगों ने यह लिखा कि काश मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता तो अच्छा होता तो मुझे और काम मिलता.'

दरअसल, आजतक के एक कार्यक्रम में सोनू पहुंचे. सोनू ने 'रीमिक्स क्यों बन रहे हैं?' सवाल पर पाकिस्तान का राग छेड़ दिया. पाकिस्तानी सिंगर्स की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कभी- कभी लगता है काश हम पाकिस्तान से होते. क्यूंकि तब हम हमें भारत में काम मिल रहा होता. अब हालत ऐसे हो गए हैं कि सिंगर्स को म्यूजिक कंपनियों को अपने शोज़ के लिए पैसे देने पड़ते हैं. अगर आप उन्हें पैसे नहीं देंगे तो वो आपका गाना ही नहीं बजाएंगे. वो आपको गाना दिलवाएंगे ही नहीं. वो केवल अपने सिंगर को गाना दिलवाएंगे. या उस सिंगर को ज्यादा समय देंगे जिसने उन्हें पैसे दिए हैं.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive