कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर जारी हो गया है और कंगना के चाहनेवाले उनकी और फिल्म के मेकर्स बहुत प्रशंसा भी कर रहे है.
फिल्म की कास्ट से एक शख्स ऐसा भी है, जो ट्रेलर लॉन्च के बाद खुश नहीं है. उस शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी का जिक्र किया है. बात हो रही है जर्मन एक्टर Andy Von Eich जिन्होंने फिल्म में ब्रिटिश अफसर का किरदार निभाया है. Andy का आरोप है कि मणिकर्णिका के मेकर्स ने अब तक उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए है. उन्होंने लिखा, 'आज मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म में काम करने के लिए अब तक मुझे मेरे पैसे नहीं दिए गए है. हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
https://twitter.com/AndyvonEich/status/1060095133692059648
शूटिंग के दौरान मणिकर्णिका कई वजहों से सुर्ख़ियों में रही. निर्देशक कृष्णा का अपने दूसरे कमिटमेंट्स की वजह से फिल्म को बीच में छोड़ना. फिल्म के 70% हिस्से की शूटिंग को कंगना ने डायरेक्ट किया है और 30% राधा कृष्णा ने किया है. फिर सोनू सूद का फिल्म से एग्जिट लेना. वहीं पिछले महीने फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईस ने आरोप लगाया कि फिल्म के मेकर्स ने अब तक कारीगर और जूनियर आर्टिस्ट्स को 1. 5 करोड़ का बकाया नहीं दिया है. जबकि प्रोड्यूसर कमल जैन ऐसे सभी आरोप का खंडन करते हुए कहा कि सारे पेमेंट्स क्लियर किये जा चुके है. बता दें, मणिकर्णिका कंगना के साथ अंकिता लोखंडे भी है, जो फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रही है. जीशु सेन गुप्ता कंगना के पति का किरदार निभा रहे है.