By  
on  

नसीरुद्दीन शाह ने कहा 'पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत'

अपनी एक्टिंग के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले नसीरुद्दीन शाह हाल ही एक वेबसाइट से बातचीत में दिए गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने किसी शख्स नहीं बल्कि बुलंदशहर हिंसा में हुए पुलिस कर्मी की मौत पर बड़ी बात कही है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.

यूपी में हुए इस पूरे मामले पर बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा है,"लोगों को कानून हाथ में लेने की खुली छूट दी गई है. कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. मुझे अपने औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है क्योंकि मैंने अपने बच्चों को मजहब की तालीम बिल्कुल नहीं दी है. हमने उन्हें अच्छाई और बुराई के बारे में सिखाया है और मेरा मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है."

सड़क हादसे में Ace of Space फेम दान‍िश जेहन मौत, विकास गुप्ता दुखी

नसीरुद्दीन आगे कहते हैं, 'कल मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिन्दू हो या मुस्लिम तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा. मुझे इस बात की फिक्र होती है कि हालात जल्दी सुधरते तो मुझे नजर नहीं आ रहे हैं."

बता दें कि 'कारवां-ए-मोहब्बत' यूट्यूब पेज पर जारी विडियो में नसीरुद्दीन यह बात कह रहे हैं. दरअसल,अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी नसीरुद्दीन खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive