By  
on  

'जीरो' का रन टाइम छोटा करने के लिए निर्देशक ने लगाए इतने कट

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जीरो' रिलीज हो गई है. 20 दिसंबर को मेकर्स ने पत्रकारों के लिए स्क्रीनिंग रखी, जिसमें टीम क्रिटिक्स की तरफ से पॉज़िटिव और नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है.

इस हफ्ते की शुरुआत में फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन) को फिल्म दिखाई. 6 माइनर कट के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दिखा दी. इन सभी कट में सेंसर बोर्ड ने रेकमेंड किया कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द बदल दिए जाए. जैसे 'पिछवाड़े' की जगह 'जिगर' और 'हरामजादे' की जगह 'हरामी' का इस्तेमाल किया जाए.

सीबीएफसी के क्लीन चिट के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन मंगलवार शाम किंग खान ने 20 सीन कट करने का सुझाव दिया. सूत्र का कहना है कि शाहरुख का मानना है कि फिल्म का रनटाइम थोड़ा और कम होना चाहिए. एडिटिंग टेबल पर उन्होंने फिल्म से कुछ और सीन्स एडिट किए. एक सीन जहां शाहरुख खान शराब पी रहे है और शादी के सीक्वेंस को लेकर कुल पांच मिनट के सीन को ट्रिम किया गया, जिसके बाद फिल्म का टोटल टाइम 159 मिनट है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive