बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जीरो' मिक्स्ड रिव्यू के साथ इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. जबकि फैंस ने फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ अपना रुख किया. वहीं बात करें रिपोर्ट्स की तो फिल्म ने अपने फर्स्ट रिलीज डे पर 30-35% दर्शकों की मौजूदगी देखी. साथ ही बात करें ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श द्वारा किये गए ट्वीट की तो उन्होंने उसमे यह बताया है कि जीरो 5,965 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसमे 4,380 भारत के स्क्रीन हैं और 1,565 विदेश के हैं. अब तक फिल्म के कुल आधिकारिक आंकड़े का इंतजार सभी कर रहे हैं, वहीं ट्रेड पंडितों का यह विचार है कि जीरो अपने ओपनिंग डे पर कुल 20 करोड़ तक की कमाई करेगी.
इस बीच, एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें 2018 में रिलीज हुई सभी फिल्मों में जीरो की पहले दिन की कमाई के मुताबिक उसका नाम भी शामिल है. आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इस लिस्ट में सबसे ऊपर रही है क्योंकि इस फिल्म ने साल 2018 में सबसे ज्यादा ओपनिंग देखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने दूसरा और रणबीर कपूर की संजू ने तीसरा स्थान अपने नाम किया है. साथ ही बात करें जीरो की तो 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म इस लिस्ट के दसवे अस्थान पर देखी जा सकती है.
Movie Review: प्यार, रोमांस और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है ‘जीरो’
यहां देखें पूरी लिस्ट:
- ठग्स ऑफ हिंदुस्तान - 65% (4700 स्क्रीन)
- बागी 2 - 57.5% (3500 स्क्रीन)
- संजू - 55% (4200 स्क्रीन)
- गोल्ड - 52.5% (3050 स्क्रीन)
- रेस 3 - 50% (4300 स्क्रीन)
- सत्यमेवा जयते - 45% (2550 स्क्रीन)
- पद्मावत - 42.5% (3750 स्क्रीन)
- 2.0 - 37.5% (4150 स्क्रीन)
- वीरे दी वेडिंग - 35% (2200 स्क्रीन)
- जीरो - 30% (4450 स्क्रीन)
- बधाई हो - 30% (2000 स्क्रीन)
- राज़ी - 30% (1800 स्क्रीन)
- स्त्री - 27.5% (1950 स्क्रीन)
- सोनू के टीटू की स्वीटी - 27.5% (1650 स्क्रीन)
आनंद एल राय द्वारा डायरेक्ट की गयी जीरो में आप शाहरुख खान का अलग अवतार देखेंगे साथ ही अनुष्का शर्मा एक नासा वैज्ञानिक सेरिब्रल पाल्सी के लड़ती हुई नजर आएंगी. वहीं कटरीना कैफ ने फिल्म में ग्लैमरस सुपरस्टार की भूमिका निभाई है.