25 जनवरी 2019 महाराष्ट्र के लिए बहुत ख़ास होने वाला है. क्योंकि इसी दिन ह्रदय सम्राट बाला साहेब की 93वीं जयंती के अवसर पर उनकी मोस्ट अवेटेड बायोपिक सिनेमा जगत में दस्तक देने वाली है. इस बायोपिक का इंतज़ार ना सिर्फ आम आदमी कर रहा है. बल्कि प्रसिद्ध सेलेब्रिटी भी लाइन में लगे हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर नें काफी पहले दर्शकों के बीच में दस्तक दे दी थी. और दर्शकों नें उसे भरपूर प्यार दिया.
बायोपिक को बाला साहेब की 93वीं जंयती पर 25 जनवरी 2019 को रिलीज किया जाएंगा. वहीं बाला साहेब की बायोपिक आने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर नें एक वीडिओ बाइट के जरिये बाला साहेब के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” जानिए कब होगी...
अपने इमोशनल वीडियो में सचिन तेंदुलकर नें कहा है कि “ जब भी हम शिवाजी मैदान में प्रैक्टिस के लिए आते थे , तो देखते थे कि लोगों के अन्दर बाला साहेब के लिए कितना प्यार है. उनके जन्मदिन के लिए कितना उत्साह है. उनके भाषण को सुनने के लिए लोग इंतज़ार किया करते थे. अलग ही प्रभावशाली व्यक्तित्व था बालासाहेब का."
आगे बोलते हुए तेंदुलकर नें कहा कि "जब भी मैं क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जाता था. तो बाला साहेब एक ही बात कहते थे कि जाओ और देश का नाम रौशन करो."
बाला साहब ही वो शख्सियत थे जिन्होंने शिवसेना के अखबार सामना में कांग्रेस से सवाल किया था. कि अगर आप सचिन से इतना प्यार करते हैं. और आपको गर्व है सचिन पर तो उसे भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजते.
इस वीडियो में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व नें दूसरे ह्रदय सम्राट के लिए बात की है. जैसा कि सभी जानते है कि सचिन और बाला साहेब के बीच बहुत अच्छे संबंध रहें हैं. दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े प्रेमी रहें हैं. साथ ही साथ महाराष्ट्र के आन बान और शान हैं.