By  
on  

क्या इस डिमांड की वजह से नेटफ्लिक्स की सीरीज ओशो से बाहर हुए आमिर खान?

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की जबरदस्त विफलता के बाद आमिर खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के चुनाव के लिए फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं.वह उन सभी प्रोजेक्ट्स पर दोबारा विचार कर रहे हैं जो उन्होंने ठग्स से पहले करने की सोचे थे.साथ ही वह नए प्रोजेक्ट्स को लेने से पहले भी पूरी स्टडी कर रहे हैं.इसी वजह से पिछले दिनों उन्होंने गुलशन कुमार की बायोपिक से नाता तोड़ लिया था क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर होते जो यौन शोषण के मामले में फंस चुके हैं.अब एक और खबर आ रही है कि आमिर एक और बड़े प्रोजेक्ट से पीछे हट सकते हैं.

Peepingmoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर शकुन बत्रा द्वारा बनाई जाने वाली नेटफ्लिक्स की मिनी सीरीज जो कि विवादित गुरु भगवान रजनीश यानी ओशो पर आधारित है से हाथ खींच सकते हैं.दरअसल, आमिर ने इस प्रोजेक्ट को करने के लिए काफी बड़ी रकम की मांग की है जिसे नेटफ्लिक्स देने के पक्ष में नहीं हैं..ऐसे में सूत्रों के मुताबिक,नेटफ्लिक्स के पास आमिर के सीरीज से बाहर होने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.

सूत्रों से मिली शकुन बत्रा जिन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ और ‘एक मेन और एक तू’ लिखी और डायरेक्ट की है, वह ओशो की बायोपिक भी डायरेक्ट करने वाले हैं और वह इसके स्क्रिप्ट पर पिछले 8 महीने से काम कर रहे हैं. खबर यह भी सुनने आ रही थी कि करण जौहर शकुन के साथ वेब सीरीज में इसे बनाने के लिए सहयोग करेंगे लेकिन बाद में खबर झूठी साबित हुई.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive