अपनी अदाकारी के साथ – साथ खुल के विचार रखने के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार उन्होंने आवाज़ उठायी है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के पक्ष में , अपने ट्वीट में उनको घेरने वालों को लतार लगायी है .
आपको बता दें कि नसीर के बुलंदशहर हिंसा पर दिए बयान को लेकर लगातर विवाद बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा था- इस देश मे पुलिस अफसर से ज्यादा गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है. मुझे अपने बच्चों की फिक्र होती है. जब कभी भीड़ का कोई झुण्ड मेरे बच्चों को घेरेगा तो उनके पास धर्म के नाम पर कोई जवाब नहीं होगा .जिससे मुझे उनके लिए फिक्र होने लगी है .
उनके स्टेटमेंट के बाद से ही कई संगठन उनका विरोध कर रहे थे. कई राजनीतिक संगठन ने तो उन्हें पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे दी है. कल ही प्रेस से बात करते हुए नसीर नें अपना पक्ष साफ़ किया था . विवाद है कि ख़त्म होने का नाम ही नही ले रहा .
वहींं सुबह ही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा नें सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए , इस मामले में अपना भी पक्ष रखा . उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “ लोग सवाल उठाते हैं कि हम सामाजिक मुद्दों पर बोलते नही हैं . अगर बोलो तो यही होता है , जो नसीर साहब के साथ हो रहा है . आगे उन्होंने कहा कि एक्टर्स भी टैक्स पेयर वोटर्स हैं . उन्हें अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है .