प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फिल्म टिकटों पर जीएसटी कम करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने सरकार को 'प्रगतिशील कदम' उठाने के लिए धन्यवाद किया, जो उद्योग को आगे बढ़ने में मदद करेगा. खबरों के मुताबिक फैसला किया गया है कि 100 रुपए तक के टिकटों पर जीएसटी 12 फीसदी कर दिया जाए और इससे अधिक कीमत के टिकटों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए.
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस तरह के एक महत्वपूर्ण निर्णय के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. इसी के साथ करण जौहर, अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन, रितेश सिधवानी संग तमाम सेलेब्रिटीज ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है कि उन्होंने उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई की.
https://twitter.com/karanjohar/status/1076432781096439808
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1076439110166999041
https://twitter.com/akshayerathi/status/1076428960731258880
https://twitter.com/ritesh_sid/status/1076447823187640321
https://twitter.com/akshaykumar/status/1076449012637728768
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1076434578418647041
https://twitter.com/aamir_khan/status/1076454465618640901
https://twitter.com/prasoonjoshi_/status/1076441656235196416
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा, 'भारतीय फिल्म उद्योग की तरफ से मैं इस विकासशील कदम के लिए सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इससे फिल्म उद्योग के दोनों भागों, एग्जिबिशन इंफ्रास्ट्रक्चर और क्रिएटिव डेवलपमेंट में निवेश बढ़ेगा, जिससे सिनेमा बेहतर होगा और देश में स्क्रींस की संख्या भी बढ़ेगी. हम सरकार के ऐसे हर कदम में पूरी तरह साथ हैं, जिनसे फिल्म उद्योग की क्षमताओं का संपूर्ण इस्तेमाल हो सके. दुनियाभर में सॉफ्ट पॉवर का सिनेमा एक महत्वपूर्ण साधन है.'
बता दें, कुछ दिनों पहले फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके कई मुद्दों पर चर्चा की थी. जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने फिल्म उद्योग की चिंताओं पर विचार करने का आश्वसान दिया था.