स्क्रीन राइटर और लेखक कनिका ढिल्लन ने ट्विटर पर उन क्रिटिक्स को आड़े हाथों लिया है जो हालिया रिलीज फिल्म जीरो की बुराई कर रहे हैं और कमियां निकालकर उसकी आलोचना कर रहे हैं.कनिका केदारनाथ,मनमर्जियां,मेंटल है क्या और कई स्क्रिप्ट्स लिखने के लिए जानी जाती हैं.
https://twitter.com/KanikaDhillon/status/1076481585531236352
कनिका ने हाल ही में ट्विटर पर दो पेज का नोट क्रिटिक्स के लिए लिखा.उन्होंने इसमें लिखा-अपने सपनों को बौना मत कीजिये...#ZeroReview और #reviewingthereview… पता नहीं लेकिन जीरो इस साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है.उन्होंने जीरो के राइटर हिमांशु शर्मा के स्टोरी टेलिंग के विजन को सपोर्ट भी किया.उन्होंने लिखा-मुझे समझ आया है कि जीरो बेस्ट और बहादुरी से भरपूर इस साल की महत्वपूर्ण फिल्म है.
फिल्म के किरदार अधूरे हैं लेकिन वह अपनी कमजोरियों के आगे हार नहीं मानते और आपका भरपूर मनोरंजन करते हैं.लोग पहले भाग में तालियां और सीटियाँ मार रहे हैं और फिर फिल्म लीप लेती है और बौने को मार्स तक ले जाती है,मेरठ से मंगल तक ले जाती है.कनिका ने आगे हिमांशु की तारीफ करते हुए कहा कि छोटे शहरों की कहानियां बड़े परदे पर उतारने के कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आकर उन्होंने रुल तोड़े हैं.आनंद एल राय भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने शाहरुख से इतनी डिफरेंट और रिस्की फिल्म करवाई.