By  
on  

नसीरुद्दीन शाह के ऊपर अनुपम खेर किया पलटवार, कहा- इस देश में बहुत आजादी है

अभी हालिया में नसीरुद्दीन शाह ने एक बयान दिया था .जिसको लेकर सिनेमा जगत से राजनीतिक विशेषज्ञों तक ने अपनी राय रखी थी. कई लोगों ने विरोध जताया तो तो वहीँ कुछ लोग पक्ष में भी बोलते नज़र आएं हैं. अब इस विवादित बयान की तरफ अपना रुख किया है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने, जिन्होंने नसीर साहब से सवाल किया कि जिस देश में आम इंसान सेना के जवानों को गाली दे सकता है. वहां आपको और कितनी आजादी चाहिए.

अनुपम खेर कई बार देशभक्ति को लेकर भाषण देते हुए नजर आएं हैं. शनिवार को काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी पहुंचे खेर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस देश में बहुत आज़ादी है. जहां आम इंसान सेना को भी गाली दे सकता है. सेना के जवानों के ऊपर पत्थर फेंक सकता है. इस देश में तो लोग सेना से लेकर एयर चीफ को भी गाली दे सकते हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1076457004095303680

ऋचा चड्ढा ने नसीरुद्दीन शाह के पक्ष में कहा- ‘हमें भी...

आपको एक देश में और कितनी ज्यादा आजादी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि अगर नसीरुद्दीन शाह ऐसा महसूस करतें हैं जैसा उन्होंने अपने वाक्तव्य में कहा था. तो इसका मतलब ये नही की देश का माहौल ऐसा ही हो. जितनी आजादी किसी को चाहिए उससे ज्यादा आजादी इस देश में है.

दर्शन के बाद खेर गर्भगृह से बाहर निकले और पूरे परिसर को ध्यान से देखा . साथ ही पत्रकारों से कहा कि सिर्फ बनारस का ही विकास नही बल्कि पूरे देश का विकास हो रहा है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive