शुक्रवार को सिनेमा जगत में शाहरुख खान की जीरो के साथ – साथ केजीएफ चैप्टर 1 ने भी दस्तक दी थी. पहले दिन ही आने के साथ 25 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस भी कर लिया था. फिल्म विशेषज्ञों द्वारा ये भी बताया गया कि कन्नड़ में किसी भी फिल्म का पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से ये एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग फर्स्ट डे ओपनिंग है.
केजीएफ चैप्टर 1 आने से पहले ही इन्टरनेट में इसके ट्रेलर ने धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था. वहीं फिल्म रिलीज़ होने के बाद ज्यादा क्रिटिकल एप्लौस तो मूवी पाने में नाकामयाब रहीं. लेकिन बॉक्स ऑफिस में कलेक्शन दूसरी ही तस्वीर बयां करते हुए नज़र आते हैं.
पहले दिन की ही कमाई में कन्नड़ मूवी शाहरुख़ की जीरो को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर दी है . फिल्म ने दूसरे दिन भी दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. बॉक्स ऑफिस आकड़ों की माने तो केजीएफ ने दूसरे दिन भी शानदार 20 करोड़ की कमाई कर ली है. जो कन्नड़ मूवी में एक इतिहास के समान है.
अपने सभी वर्जन में फिल्म ने दो दिन में 45 करोड़ की कमाई करके साबित कर दिया है कि दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार से नवाज़ा है. आपको बता दें कि केजीएफ को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है - कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम. हिंदी में इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है.