By  
on  

रणवीर सिंह की 'सिम्बा' को मिलेगा जीएसटी की दर काम होने से सबसे पहले फायदा

100 रुपये से अधिक की लागत वाले फिल्म टिकटों के लिए जीएसटी में 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक की कमी और 100 रुपये तक की टिकट के लिए जीएसटी 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिया गया है. मतलब ये है कि फिल्म के शौकीनों को एक टिकट के लिए अब कम खर्च करना होगा.

बॉलीवुड में रिलीज हो रही अगली फिल्म रणवीर सिंह-सारा अली खान स्टारर 'सिम्बा' है और जीएसटी की नयी दरे 1 जनवरी से लागू होंगी. थिएटर मालिक बताते हैं कि नए साल से औसतन टिकट की कीमतों में लगभग 25 रुपये की कमी आएगी.

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दीपक का कहना है, 'हमें उम्मीद है कि इससे फुटफॉल्स बढ़ेगा,' वहीं कार्निवाल सिनेमा के पीवी सुनील का कहना है कि ये फैसला इंडस्ट्री के लिए बड़ी रहत है और आम लोगों के लिए बड़ी जीत है.

कहा जा रहा है कि 'सिम्बा' के मेकर्स पहले अपनी फिल्म को 27 तारीख यानी गुरुवार को रिलीज करना चाहते थे ताकि वो त्यौहारों के मौसम का फायदा उठा सके. लेकिन अब उन्होंने जीएसटी में हुए बदलाव के बाद अपनी फिल्म को 28 तारीख को रिलीज करने का फैसला किया है ताकि जीएसटी में हुई कमी का फायदा उनकी फिल्म को मिले.

साफ है फिल्म 'सिम्बा' बनेगी सबसे पहली फिल्ल्म जिसे सरकार के लिए गए इस फैसले से फायदा पहुंचेगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive