By  
on  

Peeping Moon 2018: इन स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में रखा कदम

अच्छी लाइफस्टाइल, बड़ी- बड़ी गाड़ियों में घूमना और कैमरे के सामने दिखना किसे नहीं पसंद. हर इंसान नाम और फेम दोनों चाहता है लेकिन इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती यह तो वो शख्स ही बता सकता है. हर साल इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लॉन्च होते है. कुछ हिट होते होते है तो कुछ की पहली फिल्म फ्लॉप हो जाती है. यह भी एक नसीब का खेल ही है कि हर शुक्रवार को सितारों की किस्मत तय होती है. इस साल भी इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लॉन्च हुए है.

'धड़क' में जान्हवी कपूर
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ 'धड़क' में डेब्यू किया. 'धड़क' का इंतजार फैंस इसलिए भी कर रहे थे क्यूंकि वह श्रीदेवी की झलक जान्हवी में देखना चाहते थे. 'धड़क' 20 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पपराजी के कारण रिलीज से पहले ही जान्हवी पॉपुलर हो गई थी. 'धड़क' मराठी फिल्म सैराट की अडॉप्टेशन थी. कहा जा रहा था कि यह 'सैराट' का रीमेक है लेकिन खुद करण जौहर ने इस बात को साफ़ किया कि 'धड़क' 'सैराट' का रीमेक नहीं है. हाल ही 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश' समारोह में जान्हवी को अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए बेस्ट स्टाइलिश डेब्यूटेंट के खिताब से नवाजा गया.

'बियॉन्ड द क्लाउड' और 'धड़क' में ईशान खट्टर
फिल्म इरानियन फिल्ममेकर मजीद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' थी. 'धड़क' वह फिल्म थी, जिसने उन्हें लाइमलाइट दिलाई. क्रटिक्स ने 'बियॉन्ड द क्लाउड' में उनके अभिनय के लिए बहुत सराहा. स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में ईशान को 'धड़क' और डेब्यू फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का खिताब मिला.

'कारवां' दलकीर सलमान और मिथिला पालकर
दलकीर सलमान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने मानें अभिनेता है. उन्होंने कई तमिल, तेलगु भाषित फिल्मों में काम किया है लेकिन पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म उनकी 'कारवां' थी. फिल्म में इरफान खान और मिथिला पालकर लीड रोल में थे. मिथिला पेशे से सिंगर दलकीर की अगली फिल्म 'जोया फैक्टर' है. इस फिल्म में वो सोनम कपूर के साथ दिखाई देंगे. 'कारवां' में मिथिला के अभिनय को सराहा गया.

'लवयात्री' आयुष शर्मा और वरीना हुसैन
आयुष शर्मा और वरीना की पहली फिल्म 'लवयात्री' थी, जो सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी थी. सलमान ने ही आयुष को इंडस्ट्री में लॉन्च किया. सलमान खान की बहन अर्पिता के पति है. आयुष ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है और राजनितिक परिवार से ताल्लुक रखते है. उनके दादा केंद्रीय मंत्री थे और हिमाचल में दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है और उनके पिता भी कांग्रेस नेता रह चुके है और अभी बीजेपी मंत्री है.

'केदारनाथ ' और 'सिम्बा' में सारा अली खान
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज हो गई है. उनकी दूसरी फिल्म 'सिम्बा' है, जो 28 दिसंबर को रिलीज होगी. सारा के अपोजिट रणवीर सिंह है. फ़िलहाल दोनों सितारें फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. 'सिम्बा' में लीड एक्ट्रेस स्की कास्टिंग के लिए सारा खुद रोहित शेट्टी के पास गई थी. उस समय उनकी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' विवादों में चल रही थी. सारा को खबर मिली कि रोहित अपनी फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे है. वो रोहित के पास पहुंच गई लेकिन जब रोहित की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो सारा ने मैसेज करके परेशान कर दिया.

'गोल्ड' में मौनी रॉय
मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है. अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' उनकी पहली हिंदी फिल्म है, जो कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी. अक्षय की पत्नी बन उन्होंने अपना किरदार निभाया. क्रिटिक्स की तरफ से उन्हें बहुत सराहा गया. काम से ज्यादा मौनी अपनी हॉटनेस और स्टाइलिश अंदाज के लिए पॉपुलर है. उन्होंने 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' 'नागिन', 'सती', 'देवों के देव महादेव' जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है.

'पटाखा' में राधिका मदान
विश्वाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली राधिका मदान टीवी धारावाहिक 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में काम कर चुकी है. फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से सम्मानित किया गया. 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में वो शक्ति अरोरा के अपोजिट नजर आयीं थी. इस शो में अपनी बेहतरीन अदाकरी के लिए राधिका को जी गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

'बाजार' में रोहन मेहरा
80 और 90 क्ले दशक में फिल्मों में काम कर चुके विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा की डेब्यू फिल्म 'बाजार' थी. फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह भी थीं. फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन रोहन ने फैंस का शुक्रिया किया. एक इंटरव्यू में रोहन ने यह भी कहा कि शूटिंग के दौरान सैफ और चित्रांगदा ने बिलकुल भी उन्हें इस बात का एहसास नहीं करवाया कि वो न्यूकमर है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive