By  
on  

आयुष्मान खुराना खुद को इस वजह से मानते हैं एक रिस्क टेकर

एक्सपेरिमेंटल मूवी से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना कई प्रतिभा के धनी हैं . जितनी संजीदगी से एक्टिंग करते हैं,उतनी ही दिल को छूने वाली इनकी आवाज़ है . साथ ही साथ होस्टिंग भी करते हुए नज़र आ जाते हैं. सिनेमा जगत के विशेषज्ञ इनके अन्दर बहुत बड़ी संभावनाए देखते हैं .

आयुष्मान खुराना अपनी अगली मूवी ड्रीम गर्ल  में व्यस्त चल रहें हैं . जैसा कि उन्होंने कई बार कहा है कि स्क्रिप्ट ही मूवी की असली हीरो होती है . साथ ही साथ स्क्रिप्ट से ही एक अदाकार सुपरस्टार बनता है . जैसा कि सभी जानते हैं कि आयुष्मान रियल स्टोरीज और थोड़ा लीग से हटकर मूवी चुनते हैं . चाहे वो समाज का टैबू तोड़ने वाली स्पर्म डोनर को लेकर फिल्म हो , या फिर बधाई हो जैसी समाज का एक अलग ही परिद्रश्य दिखाने वाली मूवी हो . वो एक्सपेरिमेंटल हैं , रिस्क लेते हैं . साथ ही साथ प्रतिभा तो है ही .

रिस्क लेने वाली बात हम नही कह रहे बल्कि आयुष्मान खुराना ने खुद मुंबई मिरर को दिए गये इंटरव्यू में कहा है कि – मैं एक रिस्क टेकर हूँ. मेरी पहली मूवी मेरे करियर के लिए रिस्क थी . फिल्म चली और मैं सफल हुआ . रिस्क लेना मेरी आदत है और यही मेरी सबसे बड़ी यूएसपी .

आयुष्मान की अगली मूवी ड्रीम गर्ल होने वाली है . जब उनसे सवाल किया गया कि आपके असली लाइफ में आपकी ड्रीम गर्ल कौन है तो उन्होंने बेहद खूबसूरती से जवाब दिया कि अभी तो मेरी ज़िन्दगी में दो ही ड्रीम गर्ल हैं . एक है मेरी माँ और दूसरी है मेरी पत्नी ताहिरा जिसके अन्दर मैं ड्रीम गर्ल वाली सारी खूबी देखता हूँ. कुछ भी हो पर एक व्यक्ति के अन्दर कई खूबियों को देखना हो तो सिनेमा जगत की इस हस्ती को देख सकते हैं .

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive