By  
on  

आयुष्मान खुराना ने कहा "मुझे दूसरा मौका नहीं मिलता, इसलिए चुना था विकी डोनर"

एकता कपूर के बैनर तले बनने वाली ड्रीम गर्ल जिसके नायक होंगे विकी डोनर और बधाई हो जैसी कम बजट की सुपरहिट मूवी लाने वाले आयुष्मान खुराना. जितनी बेबाकी से आयुष्मान खुराना फिल्मे चुनते हैं. उतनी ही बेबाकी से सवालों के जवाब भी देते हैं. अगर 1980 के दौर को याद किया जाए तो एक मिडिल क्लास इमेज का सितारा सिनेमा जगत में हुआ करता था. जिसने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज किया था. वो कोई और नहीं अमोल पालेकर थे . कुछ उसी तरह की इमेज आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म जगत में बना ली है. ऐसा अनुमान उनकी हालिया मूवीज को देखकर लगाया जा सकता है.

जब ऐसा ही सवाल आयुष्मान खुराना से किया गया तो उन्होंने मुंबई मिरर को जवाब देते हुए कहा कि हर कलाकार की अपनी एक खासियत होती है. मायने ये लगता है कि आप ईमानदार कितने हो अपने काम को लेकर. जिस तरह कोई एक्शन के लिए , तो कोई कॉमेडी के लिए जाना जाता है . मैं अपने फिल्मों के चुनाव के लिए जाना जाऊंगा. मैंने अपने करियर में लीग से हटकर मूवीज की हैं. मेरे सब्जेक्ट रियल होते हैं. आम होते हैं. समाज से जुड़े होते हैं. यही मेरी खासियत भी है.

विकी डोनर के चयन पर आए एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर आज भी मुझे विकी डोनर मिलती तो मैं ज़रूर करता . इस फिल्म को सेलेक्ट करने से पहले मैंने 5 फिल्मों को ना कहा था. मैं जनता था कि अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आते हो तो आपके पास अपने आपको दिखाने का एक ही मौका होता है. मैं तलाश में था उसी एक स्क्रिप्ट की जिसके अन्दर कुछ अलग बात हो. ऐसी ही फिल्म करना चाहता था जो आम लोगों को अपनी ओर खीचे. विकी डोनर में वो सारी खूबियाँ थीं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive