बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' और कन्नडा स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' एक साथ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. जिसके बाद दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा मिलाजुला रिव्यू मिला. हालांकि, केजीएफ को हम जीरो के मुकाबले अधिक कमाई करते हुए देख रहे हैं.
अपने ओपनिंग वीकेंड में केजीएफ ने वर्ल्डवाइड 59.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अपने पहले दिन, फिल्म ने 18.1 करोड़ रुपये कमाए थे जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 19.2 करोड़ रुपये के साथ थोड़ी वृद्धि देखी. वहीं व्यापार विश्लेषकों का यह कहना है कि फिल्म के लिए दर्शकों का अच्छा रिस्पांस ज्यादा लोगों को थिएटर्स की तरफ खींचने में मदद कर करेगा. और इस तरह से केजीएफ को आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उछाल देखने मिल सकता है.
‘सिम्बा’ की रिलीज से पहले रणवीर सिंह और सारा अली खान...
हालांकि, जीरो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फिलहाल की बात करें तो जीरो ने अपने 3 दिनों में 59.07 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. बता दें कि शाहरुख की फिल्म ने अपने पहले दिन 20.10 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1077082397525520384
जीरो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने दूसरे दिन में 18.22 करोड़ रुपये का रहा. वहीं अपने तीसरे दिन, फिल्म ने 20.71 करोड़ रुपये की कमाई की. साथ बात करें रिपोर्ट्स की तो आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने मिल सकता है.
बात करें दोनों ही फिल्मों की अब तक की कुल कमाई की तो दोनों एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही है.