शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों को ओपनिंग की गारंटी मिलती है और साथ ही उनकी स्टार वैल्यू के कारण बॉक्स ऑफिस पर उनकी फ़िल्में बड़ी संख्या हासिल करने में कामयाब रहती है. ऐसे में इन तीनो बड़े स्टार्स को मीडिया एक साथ हमेशा देखने की तम्मना रखती है. हालांकि, आमिर, शाहरुख और सलमान एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. तो चलिए आपको हम बतातें हैं शाहरुख का क्या कहना है आमिर और सलमान खान के साथ अपने कनेक्शन के बारे में.
शाहरुख ने एक जानेमाने अखबर के साथ स्पष्ट बातचीत में अपने आमिर और सलमान खान के रिश्ते के बारे में बात की और साथ ही कई दिलचस्प बातें बताई. शाहरुख ने बताया " हाल ही में हम तीनों रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक साथ रहे और बातें करते रहे. हम पब्लिक प्लैटफॉर्म पर बिल्कुल अलग हैं. शायद एक बार आमिर ने यह कहा था कि अगर लोग हमें ऐसे साथ देख लें तो कहेंगे कि अरे ये तो बिल्कुल स्टार जैसे नहीं लगते. खास बात है कि हम एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं. हम जब कभी मिलते हैं तो कभी काम के बारे में बात नहीं करते."
Box Office: शाहरुख की ‘जीरो’ और यश की ‘केजीएफ’ के बीच जानिए किसने की जबरदस्त कमाई
फिल्मो के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने आगे कहा कि, "हम तीनों में भी काम करने की बेशुमार चाहत है. हमारी फिल्म हिट हो या फ्लॉप, हम इससे निकल आने वाली फिल्म के बारे में सोचते हैं. काम सीखने और करने की चाहत ही हमें आज यहां तक लायी है."
बात करें फिल्मों की तो शाहरुख खान की फिल्म जीरो इस 21 दिसंबर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जिसने तीन दिनों में अब तक कुल 59.07 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है.