By  
on  

KGF v/s ZERO: शाहरुख़ खान को बॉक्स ऑफिस पर बराबर की टक्कर दे रहे हैं यश

पिछले हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' और साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'कोलार गोल्ड फील्ड' बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. चार दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो 'जीरो' ने जहां कुल 69 करोड़ का बिजनेस किया है वहीँ 'कोलार गोल्ड फील्ड' ने शानदार परफॉर्म करते हुए 75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में 'जीरो' की रफ़्तार कुछ धीमी पड़ सकती हैं, वहीँ यश की फिल्म 'कोलार गोल्ड फील्ड' को ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का फायदा देखने को मिल सकता है.

Image result for kgf vs zero

गोल्ड माफिया की कहानी है 'KGF'

‘कोलार गोल्ड फील्ड’ यानी ‘केजीएफ’ रॉकी की कहानी है जो गोल्ड माइंस को अपने दम पर हासिल करना चाहता है.’केजीएफ’ में गोल्ड माफिया की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव लीड कैरेक्टर्स में है. ‘केजीएफ’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और ये होमबेल फिल्म्स प्रोडक्शन की फ़िल्म है. इसे विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है. ‘केजीएफ’ के लिए राइल बसरूर ने संगीत बनाया है.

Image result for kgf vs zero

एक बौने की कहानी है 'जीरो'

फिल्म की कहानी मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह पर आधारित है, जिसका किरदार शाहरुख निभा रहे हैं. फिल्म में बउआ सिंह एक बौना शख्स होता है. बौना होने की वजह से बउआ सिंह की शादी नहीं हो पाती है, जिसे लेकर वो काफी परेशान रहता है. शाहरुख अपने करियर में पहली बार एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी ये फ‍िल्‍म प्यार, रोमांस और इमोशन से भरपूर है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive