By  
on  

विक्की कौशल और यामी गौतम पहुंचे उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार से मिलने

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में भारतीय सेना द्वारा 2016 में किए गए सैन्य अभियान के पीछे की वास्तविकता को दिखाया गया है. फिल्म के लीड एक्टर्स विक्की कौशल और यामी गौतम, सर्जिकल स्ट्राइक से पहले हुए हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार से मिलने लखनऊ पहुंचे.

11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली ये फिल्म उरी में आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन को दर्शाती है. उरी हमले में 19 भारतीय सैनिक मारे गए थे. डीएनए न्यूज पेपर से बात करते हुए एक सूत्र ने खुलासा किया, “जब विक्की को पता चला कि शहीदों की फैमिली लखनऊ में रहती हैं, तो उन्होंने फिल्म की टीम से अनुरोध किया कि वो उनके पास पहुंचें और देखें कि क्या उनसे मिलने की व्यवस्था की जा सकती है और शहीदों का परिवार आसानी से इसके लिए सहमत हो गए'

दोनों कलाकार, जिन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ काफी समय बिताया, इस मीटिंग के दौरान भावुक हो गए. विक्की ने कहा, “ये मेरे जीवन में पहली बार था जब मुझे बहादुरों के परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने अपने जीवन को देश के लिए न्योछावर कर दिया. मुझे नहीं पता था कि उन्हें क्या कहना है. मैं बस इतना कर सकता था कि उनका हाथ पकड़ कर उनके सम्मान में अपना सर झुकाऊं. एक परिवार का एक बच्चा जिसने उरी हमले में अपने बड़े भाई को खो दिया था, जब उससे पूछा गया कि जब वो बड़ा हो जाता है तो वो क्या बनना चाहता है, तो उसका कहना था 'फौजी'. मैं ना केवल हमारे सशस्त्र बलों बल्कि उनके बहादुर परिवारों की भावना को भी सलाम करता हूं.”

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive