शुरुआत धीमी ही सही लेकिन दूसरा सप्ताह में फिल्म को 30 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन क्रिसमस के मौके पर 12. 75 करोड़ की कमाई की. वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई बहुत कम हुई थी और ऐसे में क्रिसमस के मौके पर जयदा बिजनेस करना 'जीरो' के लिए सेंटा क्लॉस के तोहफे जैसा है. उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरा सप्ताह ख़त्म होने तक फिल्म 100 करोड़ कमा लेगी. देखा जाए तो फिल्म उम्मीद से कम कमाई कर रही है.
बता दें, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 20. 14 करोड़, शनिवार को 18. 22 करोड़, रविवार को 20 71 करोड़, सोमवार को 9. 75 करोड़ और मंगलवार को 12. 75 करोड़ रुपये कमाए.
फिल्म को यूपी और बिहार जैसे राज्यों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सलमान और शाहरुख की जोड़ी भी दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. साल 2018 तीनों खानों के लिए अच्छा नहीं था. सलमान की 'रेस', आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और शाहरुख की 'जीरो' तीनों ही फिल्मों ने प्रोडक्शन कॉस्ट तो निकाल लेती है लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब होती है.