By  
on  

बाल ठाकरे बायोपिक पर चली सेंसर की कैंची, फिल्म से तीन सीन्स हटाने के लिए कहा

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लेकिन फिल्म के ट्रेलर र‍िलीज से पहले ही खबरें आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है. सेंसर को कुछ सीन्स पर आपत्ति है और शिवसेना इस बात से नाराज है.

एक न्यूज चैनल को मिली जानकारी के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन सीन्स को हटाने के लिए कहा है. जिनमें से एक सीन बाबरी मस्जिद का भी बताया जा रहा है. फिल्म के दो डायलॉग्स पर भी सेंसर ने आपत्ति जताई है. माना जा रहा है कि फिल्म की र‍िलीज से पहले ही व‍िवाद बढ़ सकता है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे की भूमिका में नजर आएंगे. बाल ठाकरे को महाराष्ट्र में 'मराठियों के हक' और हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है.

इस फिल्म के लेखक शिव सेना लीडर संजय राउत हैं, जो खुद ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहें है. वहीं इसके डायरेक्टर अभिजीत पनसे हैं. फिल्म के कुछ लुक पहले ही सामने आ चुके हैं जिसमें नवाज हूबहू बाला साहेब की तरह दिखाई दे रहे थे और बिलकुल उनकी तरह ही उनके हाव-भाव भी थे. वैसे नवाज ने पहले ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर खुशी जताई थी और कहा था,सब सोच रहे होंगे कि मैं मराठी में कैसे बात करूंगा,मैं आप सबको बता दूं कि बाला साहेब मुझे कहीं से इंस्पिरेशन दे रहे हैं और अपना आशीर्वाद मुझपर बरसा रहे हैं.

https://twitter.com/Nawazuddin_S/status/1063735336038060032

फिल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज के लिए ये दिन इसीलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन बाल ठाकरे का 93वां जन्मदिन हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive